शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Resteurant sends Sarah Sanders out for working with Trump
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , रविवार, 24 जून 2018 (10:22 IST)

सारा सैंडर्स को मिली ट्रंप के साथ काम करने की सजा, रेस्तरां से निकाला

सारा सैंडर्स को मिली ट्रंप के साथ काम करने की सजा, रेस्तरां से निकाला - Resteurant sends Sarah Sanders out for working with Trump
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स को ट्रंप प्रशासन में काम करने का हवाला देते हुए वर्जीनिया स्थित एक रेस्तरां की मालिक ने अपने यहां सेवाएं देने से मना करते हुए उन्हें बाहर चले जाने को कहा।
 
शुक्रवार को एक फेसबुक यूजर ने खुद को वर्जीनिया के 'द रेड हेन रेस्तरां' का वेटर बताते हुए कहा कि उन्होंने सैंडर्स को सिर्फ 'दो मिनट की सेवा' दी और उसके बाद सारा और उनके साथ आए लोगों को बाहर जाने को कह दिया गया।
 
सैंडर्स ने शनिवार को ट्वीट करके इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार रात मुझे लेक्सिंग्टन में स्थित 'द रेड हेन रेस्तरां' ने वहां से बाहर निकाल दिया, क्योंकि मैं ट्रंप प्रशासन में काम करती हूं। मैं विन्रमतापूर्वक वहां से निकल गई।
 
इस रेस्तरां की मालिक स्टेफनी विल्किंसन ने कहा कि सारा का काम मेरे व्यवहार से ज्यादा कुछ कहता है। मैं हमेशा लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करती हूं, यहां तक कि उन लोगों के साथ भी जिनसे मैं सहमत नहीं रहती हूं और आदर के साथ ऐसा करना जारी रखूंगी।
 
स्टेफनी ने 'वॉशिंगटन पोस्ट' को बताया कि वे राष्ट्रपति की 'क्रूर नीतियों' का बचाव करने वालों को स्वीकार नहीं कर सकती हैं। उनके अधिकतर कर्मचारी समलैंगिक हैं और सारा सैंडर्स ने सशस्त्र बलों से किन्नरों को अलग रखने की ट्रंप की इच्छा का बचाव किया था। प्रवासी अभिभावकों से उनके बच्चों को अलग कर देने की ट्रंप की नीतियों का प्रवक्ता द्वारा बचाव किए  जाने से वे हतप्रभ रह गईं।
 
उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि रेस्तरां के कुछ मानक हैं जिनका पालन करना चाहिए, जैसे कि ईमानदारी, दया और सहयोग। दरअसल, अमेरिका में इससे पहले भी हाल ही में आंतरिक सुरक्षा मंत्री क्रिस्टजेन नीलसन को रेस्तरां में प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ा था। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
मन की बात में जीएसटी पर मोदी बोले, पूरा हुआ लोगों का वन नेशन, वन टैक्स का सपना