• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh, Pakistan, SAARC summit,
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , गुरुवार, 4 अगस्त 2016 (17:16 IST)

पाकिस्तान में गरजे राजनाथ, आतंकवाद को महिमा मंडित न करें

Rajnath Singh
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन)  देशों के गृह मंत्रियों की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने कहा कि आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए सिर्फ आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि इसके लिए उन संगठनों, व्यक्तियों और देशों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरूरत है, जो आतंक का समर्थन करते हैं। 
दक्षेस सम्मेलन को कवर करने की अनुमति केवल पाकिस्तान के राष्ट्रीय चैनल पीटीवी को थी, भारतीय मीडिया को भी कवरेज की इजाजत नहीं दी गई थी। पीटीवी ने अपने प्रसारण में सिंह का भाषण प्रसारित नहीं किया।
 
माना जा रहा है कि सार्क सम्मेलन में सिंह के भाषण से खिन्न नवाज शरीफ सरकार ने तत्काल उनके भाषण को पाकिस्तान में प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुधवार को यहां पहुंचे सिंह ने कहा कि आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद है। कोई भी आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता है। आतंकवादियों को शहीद कहकर उन्हें महिमामंडित नहीं करना चाहिए।
 
सिंह की यह टिप्पणी इस परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण हो जाती है कि गत आठ जुलाई को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में मारे गए आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के लिए पाकिस्तान ने 'ब्लैक डे' घोषित किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना 200 रुपए कमजोर, चांदी 870 रुपए लुढ़की