गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Queen of Denmark, who attended the funeral of Queen Elizabeth, infected with Corona
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (01:07 IST)

महारानी एलिजाबेथ की अंत्‍येष्टि में शामिल हुईं डेनमार्क की रानी कोरोना से संक्रमित

महारानी एलिजाबेथ की अंत्‍येष्टि में शामिल हुईं डेनमार्क की रानी कोरोना से संक्रमित - Queen of Denmark, who attended the funeral of Queen Elizabeth, infected with Corona
कोपनहेगन। ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंत्‍येष्टि से लौटीं डेनमार्क की रानी मार्गरेट द्वितीय के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मार्गरेट (82) पिछले 50 साल से तख्त पर हैं और मंगलवार रात संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपना आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिया।

शाही महल ने बुधवार को यह जानकारी दी। शाही परिवार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मार्गरेट (82) पिछले 50 साल से तख्त पर हैं और मंगलवार रात संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपना आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिया।

महल ने कहा कि रानी के बड़े बेटे और युवराज प्रिंस फ्रेडरिक और उनकी पत्नी प्रिंसेस मैरी, रानी की जगह डेनमार्क सरकार के अधिकारियों और संसद सदस्यों की रात्रिभोज पर मेजबानी करेंगे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
विवादों में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा, उठे सवाल- कांग्रेस ने क्यों किया वीर सावरकर का अपमान?