शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Qamar Bajwa, Pakistan army chief
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (17:35 IST)

जनरल कमर बाजवा बने पाकिस्तान के नए सैन्य प्रमुख

जनरल कमर बाजवा बने पाकिस्तान के नए सैन्य प्रमुख - Qamar Bajwa, Pakistan army chief
इस्लामाबाद। जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को पाकिस्तान के नए सैन्य प्रमुख का पदभार संभाल लिया। उन्होंने जनरल राहील शरीफ की जगह ली है।
जनरल राहील शरीफ ने रावलपिंडी में जनरल हेडक्वॉटर्स के नजदीक स्थित आर्मी हॉकी स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में सेना की कमान बाजवा को सौंपी।
 
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को बाजवा को चार सितारा जनरल के तौर पर पदोन्नत कर सैन्य प्रमुख नियुक्त किया था। राहील ने जनवरी में घोषणा की थी कि वे विस्तार नहीं लेंगे और निर्धारित तारीख पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
 
यह अटकलें थीं कि पीएमएल-एन की सरकार अंतिम समय में उन्हें विस्तार दे देगी जिसके पीछे यह तर्क दिया जाएगा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश को उनकी जरूरत है। पाकिस्तान में सैन्य प्रमुख काफी शक्तिशाली होता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी : ऐसे पायलटों पर होगी कड़ी कार्रवाई