सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prince Harry, fiancé, American actress
Written By
Last Updated :लंदन , सोमवार, 5 मार्च 2018 (09:53 IST)

हैरी की मंगेतर मेगन को शादी से पहले ये रस्म निभानी होगी

Prince Harry
लंदन। राजकुमार हैरी की मंगेतर अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्कल का इस महीने लंदन के केनसिंग्टन पैलेस में एक समारोह में चर्च ऑफ इंग्लैंड एक एंग्लिकन क्रिश्चन के रूप में बपतिस्मा किया जाएगा।

कैलिफोर्निया में एक प्रोटेस्टेंट क्रिश्चन के रूप में पली बढ़ी मेगन महल के 19वीं सदी के चैपल में औपचारिक रूप से एंग्लिकन पंथ अपना लेंगी। कैंटरबरी के आर्चबिशप जस्टिन बेल्वी इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे।

‘द संडे टाइम्स’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार समारोह में मेगन के पिता थॉमस मार्कल और मां डोरिया रागलैंड के हिस्सा लेने की उम्मीद है। हैरी और मेगन 19 मई को विंडसोर कैसल के सेंट जॉर्जज चैपल में शादी करेंगे। (भाषा)