गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi, The Netherlands
Written By
Last Modified: एम्सटर्डम , मंगलवार, 27 जून 2017 (16:56 IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीदरलैंड पहुंचे, जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीदरलैंड पहुंचे, जोरदार स्वागत - Prime Minister Narendra Modi, The Netherlands
एम्सटर्डम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मंगलवार को नीदरलैंड पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। नीदरलैंड के वित्त मंत्री बर्ट कोइनडर्स ने मोदी का स्कीफोल हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
 
मोदी आतंकवाद निरोधक उपायों और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मार्क रटे से आधिकारिक मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के दौरान उनका नीदरलैंड की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मिलने का भी कार्यक्रम है और वह इन कंपनियों को भारत में निवेश करने को आमंत्रित करेंगे। 
 
मोदी ने नीदरलैंड की यात्रा पर आने से पहले अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि वह नीदरलैंड के सम्राट अलेक्जेंडर और महारानी मैक्सिमा से मुलाकात करेंगे।
 
मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी और दोनों नेताओं ने आतंकवाद के मुद्दे पर सहयोग को बढ़ावा देने का संकल्प व्यक्त किया था। दोनों नेताओं ने पाकिस्तान से आग्रह किया था कि वह यह सुनिश्चित करे कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाप किसी और ने किया, भुगत हम रहे हैं...