रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi will get Maldives highest civilian honor
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2019 (17:23 IST)

प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Prime Minister Narendra Modi
माले। मालदीव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान इज्जुद्दीन’ देने की घोषणा की है। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने शनिवार को यह घोषणा की।
 
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति सोलिह ने विदेशी गणमान्य लोगों को दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा की है। प्रधानमंत्री को शनिवार को निशान इज्जुद्दीन से सम्मानित किया जाएगा। नमस्कार, स्वागतम।
 
मोदी शनिवार से मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की भारी जीत और मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है।