मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. न्यूयॉर्क रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, संयुक्त राष्ट्र में होगा भाषण
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (09:12 IST)

न्यूयॉर्क रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, संयुक्त राष्ट्र में होगा भाषण

Narendra Modi | न्यूयॉर्क रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, संयुक्त राष्ट्र में होगा भाषण
ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टेक्सास प्रांत की राजधानी ह्यूस्टन में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए। जहां वे संयुक्त राष्ट्र महासभा की 74वीं बैठक को संबोधित करेंगे और अन्य बहुपक्षीय तथा द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने ट्वीट किया, अलविदा टेक्सास, ह्यूस्टन की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए, जहां वे संयुक्त राष्ट्र महासभा की 74वीं बैठक को संबोधित करेंगे और अन्य बहुपक्षीय तथा द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें
छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद से संत समाज और भाजपा ने झाड़ा पल्ला