सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Presidential election in Sri Lanka on July 20
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 जुलाई 2022 (23:28 IST)

श्रीलंका में हो सकता है राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को

Gotabaya Rajapaksa
कोलंबो। श्रीलंका में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है और यदि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे बुधवार को इस्तीफा दे देंगे, तो राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को होगा।
 
पूर्व मंत्री विजेदासा राजपक्षे ने सोमवार को कहा कि यदि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफा के बाद सर्वदलीय सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संसद की बैठक के बाद 15 जुलाई को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन को 19 जुलाई तक स्वीकार किया जाएगा तथा यदि जरूरत पड़ी तो 20 जुलाई को मतदान होगा। यह तभी संभव हो सकता है, जब श्री राजपक्षे बुधवार को अपना पद से इस्तीफा दे देंगे।
ये भी पढ़ें
President Election: पिछले 5 साल में देश ने एक 'खामोश राष्ट्रपति' को देखा, यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान