शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Presidential election in Pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (11:19 IST)

पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव आज

पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव आज - Presidential election in Pakistan
पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री और सांसदों के चुनाव के बाद अब आज यहां नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा, जिसके लिए मतदान चल रहा है और देर शाम तक चुनाव के नतीजे सामने आ सकते हैं।
 
 
खबरों के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने एतजाज अहसान को उम्मीदवार बनाया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और मुत्तहिदा मजलिस. ए. अमाल, अवामी नेशनल पार्टी, पख्तूनवा मिल्ली अवामी पार्टी और नेशनल पार्टी ने जमीयत उलमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान को प्रत्याशी बनाया है।

चुनाव में सत्ताधारी दल तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार आरिफ अल्वी का जीतना लगभग तय बताया जा रहा है, हालांकि उन्हें संयुक्त रूप से एकजुट हुए विपक्ष के उम्मीदवार का सामना करना पड़ सकता है। राष्ट्रपति पद के लिए मतदान इस्लामाबाद में संसद भवन और लाहौर, कराची, पेशावर और क्वेटा में प्रांतीय असेंबली की इमारतों में होगा।
ये भी पढ़ें
वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित