मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. President Barack Obama visited China, US visit, Xi Jinping,
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 सितम्बर 2016 (18:36 IST)

राष्ट्रपति के तौर पर आखिरी यात्रा पर चीन पहुंचे ओबामा

President Barack Obama visited China
होंगझोउ। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस पद पर रहते हुए अपने आखिरी चीन दौरे पर आज होंगझोउ पहुंच गए। होंगझोउ पहुंचने पर ओबामा का विशिष्ठ मेहमान के तौर पर स्वागत किया गया। यहां पर जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है।
ओबामा इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी  करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति और शी की मुलाकात के दौरान वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी के खिलाफ लड़ाई पर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है, क्योंकि चीन ने आज ही पेरिस जलवायु समझौते को अनुमोदित किया। वैसे, ओबामा और शी दक्षिणी चीन सागर के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे जिस पर चीन अपना दावा करता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आशुतोष मामले में भाजपा के निशाने पर केजरीवाल