• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Porn Star Rebecca More
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (12:48 IST)

पॉर्न स्टार का खुला ऑफर, आओ सेक्स करो...

Porn Star
रेबेका मोर एक पॉर्न स्टार हैं जिन्होंने ब्रिटेन का सेक्स टूर करने की शुरुआत की है। उनका कहना है कि कोई भी उनके साथ उनकी लॉरी या ट्रक के पिछले हिस्से में सेक्स कर सकता है। उन्होंने ब्रिटिश लोगों से कहा कि वे उनके साथ सेक्स करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उनकी इस योजना की तीखी आलोचना हुई है तो लोगों का कहना है कि यह एक तरह से वेश्यावृत्ति से कुछ अलग नहीं है।  

रेबेका का कहना है कि अपने देशव्यापी दौरे के दौरान वे अपने ट्रक के पिछले हिस्से में दर्जनों अपरिचितों के साथ सेक्स करेंगी। उनका यह राष्ट्रव्यापी रोड ट्रिप शुक्रवार को शुरू हो चुका है। उल्लेखनीय है कि दो हजार से ज्यादा पुरुषों, महिलाओं और दम्पत्तियों ने उनके साथ सेक्स करने के लिए आवेदन किया है। विदित हो कि यह टूर एक एडल्ट चैनल टेलीविजन एक्स के फिल्मिंग का ‍हिस्सा है। वे तीस विजेता प्रतियोगियों के साथ हमबिस्तर होती दिखेंगी।     

उनकी ट्रिप का पहला पड़ाव बर्मिंघम में है, जहां पर उनका कहना था कि वे पहले से ही दस पुरुषों के साथ सेक्स कर चुकी हैं। वे बर्मिंघम के अलावा मैनचेस्टर, लीड्‍स, साउथैम्पटन और लंदन में पड़ाव डालेंगी। शनिवार को वे मैनचेस्टर में थी और रविवार को वे लीड्‍स में होंगी।

टूर के बारे में क्या कहती हैं रेबेका... पढ़ें अगले पेज पर...

यहां उन्होंने लोगों से लॉरी में साथ लेटने का न्योता दिया। उन्हें टिवट्‍र पर यूके मिल्फ कहा जाता है। उन्होंने अपने टूर के बारे में बताया कि मैं टेलीविजन एक्स के लिए काम करने से प्यार करती हूं। यह ब्रिटिश पॉर्न का घर है और यह सभी प्रकार की शीर्ष स्तरीय गंदगी के लिए समर्पित है।

लेकिन, इस रोड ट्रिप का स्थानीय नागरिकों और सांसदों ने कड़ा विरोध किया है जिन्होंने इस दौरे को 'कलंक' का नाम दिया है और कहा कि यह एक तरह से वेश्यावृत्ति है। बर्मिंघम के लेबर सांसद खालिद महमूद का कहना है कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा इस पूरे मामले की कानूनी जांच होनी चाहिए और जो कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के पहलू से की जाए। इससे संदेश जाता है कि इस तरह की बातें इस शहर में होती रहती हैं। यह शहर के लिए अच्छा संदेश नहीं है और यह शहर की नकारात्मक छवि पेश करता है।

लोगों का कहना है कि यह खुले आम वेश्यावृत्ति है, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर मैकांडो का कहना है कि रेबेका मोर का सेक्स टूरो एक टीवी शो के लिए जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है।