गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Porn film shooting in Chruch
Written By
Last Modified: एम्सटर्डम , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (15:30 IST)

चर्च में बनाई पोर्न फिल्म, वाइरल हुआ वीडियो

चर्च में बनाई पोर्न फिल्म, वाइरल हुआ वीडियो - Porn film shooting in Chruch
एम्सटर्डम। नीदरलैंड्स के टिलबर्ग के एक चर्च के कन्फेशन बॉक्स में गुपचुप तरीके से पोर्न फिल्म की शूटिंग को लेकर इन दिनों कानूनी विवाद चल रहा है। यह मामला उस समय सामने आया, इस फिल्म के पोर्न क्लिप वायरल हो गए और चर्च ने इस पर आपत्ति जताई।

मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो उसने माना कि चर्च में पोर्न फिल्म की शूटिंग किया जाना अपमानजनक है। हालांकि नीदरलैंड्स में इसके खिलाफ कोई कानून ही नहीं है!
 
इस पोर्न फिल्म की शूटिंग को लेकर मामला कोर्ट में चला गया और सरकारी वकील की दलील के बाद उसे खारिज कर दिया गया। डच अधिकारियों के फैसले को लेकर सेंट जोजफ चर्च के फादर जॉन वैन नूरवेगन ने कहा कि वे इस फैसले से नाखुश हैं। एक अन्य अधिकारी ने इस निर्णय के बाद कानूनी प्रणाली पर सवाल उठाते कहा कि इसमें बदलाव की सख्त जरूरत है। 
 
मामला कुछ यूं था कि सेंट जोजफ चर्च के कन्फेशन बॉक्स में चोरी से पोर्न फिल्म की शूटिंग कर ली गई और इस फिल्म के कुछ भाग एक शॉपिंग मॉल में भी शूट किए गए थे। शूटिंग के बाद नीदरलैंड्स की पोर्न स्टार किम होलैंड ने इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। जब विवाद बढ़ा तो किम ने चर्च जाकर माफी जरूर मांग ली लेकिन तब तक मामला कोर्ट में पहुंच गया था। मामले के कोर्ट में पहुंचने पर जज ने अपने फैसले में इसे आपराधिक न मानते हुए कोर्ट की शिकायत याचिका को खारिज कर दिया। 
 
ये भी पढ़ें
कश्मीर के गुरेज में मुठभेड़, 2 आतंकवादी मारे गए