• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Porn clips, Indian prison, Dubai court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (19:55 IST)

पॉर्न क्लिप ई-मेल करने पर भारतीय शख्स को जेल

Porn clips
दुबई। दुबई की अदालत ने एक भारतीय शख्स को अपने दोस्त की 13 वर्षीय बेटी को अश्लील सामग्री वाला वीडियो ई-मेल करने और उससे छेड़खानी के जुर्म में 3 महीने की जेल की सजा सुनाई। किशोरी की मां उसका ई-मेल चेक कर रही थी तभी उसे पता चला कि अगस्त 2017 में अश्लील क्लिप वाले कई ई-मेल उसकी बेटी को मिले थे।


'गल्फ न्यूज' के मुताबिक, मां ने जब बेटी से पूछा तो उसने बताया कि परिवार का ही एक दोस्त घर आने पर उसे गलत तरीके से छूता था और वह अभद्र क्लिप भेजता था। फरवरी में दुबई की अदालत ने भारतीय शख्स को छेड़खानी और अश्लील ई-मेल भेजने पर 3 महीने के लिए जेल की सजा सुनाई थी।

आरोपी ने फैसले के खिलाफ अपील की और अपीली अदालत से उसे बरी करने का अनुरोध किया, लेकिन मंगलवार को वह अपनी अपील हार गया और उसे 3 महीने जेल की सजा सुनाई गई। (भाषा)