• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pneumonia outbreak in china, WHO alert
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (10:41 IST)

चीन में रहस्यमयी निमोनिया का कहर, स्कूल बंद, फुल हुए अस्पताल

चीन में रहस्यमयी निमोनिया का कहर, स्कूल बंद, फुल हुए अस्पताल - Pneumonia outbreak in china, WHO alert
Pneumonia in china news : कोरोना के बाद चीन में अब रहस्यमयी निमोनिया का कहर दिखाई दे रहा है। इस बीमारी से स्कूली बच्चों ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस बीमारी की वजह से कई स्कूल बंद कर दिए गए। अस्पतालों में मरीजों की कतारें दिखाई दे रही है।
 
इस बीमारी को निमोनिया से मिलता-जुलता बताया जा रहा है, लेकिन इसके कई लक्षण निमोनिया से अलग हैं। 
 
मीडिया खबरों के अनुसार, राजधानी बिजिंग और लियाओनिंग में कोरोना की तरह ही हालात दिखाई दे रहे हैं। बच्चों के फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार जैसे लक्षण है। मरीजों को खांसी, आरएसवी, और सांस की बीमारी जैसी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
 

ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: क्रूड ऑइल की कीमतों में गिरावट, पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी