• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Plane collides in air
Written By
Last Modified: कार्लटन , गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (10:24 IST)

हवाई अड्डे पर हवा में टकराए दो विमान

Plane accident
कार्लटन (अमेरिका)। पश्चिमी जॉर्जिया के एक ग्रामीण हवाई अड्डे पर 2 छोटे विमान हवा में एक-दूसरे से टकरा गए। दुर्घटना में एक उड़ान प्रशिक्षक, उसके छात्र और एक तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने अधिकारियों को बताया कि विमान चालक शायद एक ही समय पर विमान को जमीन पर उतारने की कोशिश कर रहे थे।
 
कैरॅल प्रांत के अग्निशमन विभाग के प्रमुख स्कॉल ब्लू ने बताया कि एकल इंजनों वाले ये विमान बुधवार सुबह 11 बजे से ठीक पहले वेस्ट जॉर्जिया क्षेत्रीय हवाई अड्डे की लंबी हवाई पट्टी के अंतिम छोर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए। यह हवाई अड्डा अटलांटा से लगभग 45 मील दूर कार्लटन में स्थित है।
 
कैरॅल काउंटी के शेरिफ के कार्यालय के कैप्टन जेफ रिचर्ड्स ने मृतकों की पहचान विमान प्रशिक्षिका (24) टेलर निकोल स्टोन, उनके छात्र के रूप में की है। उसकी आगे पहचान होनी बाकी है।
 
रिचर्ड्स ने कहा कि मारे गए तीसरे व्यक्ति की पहचान कॉलेज पार्क के 79 वर्षीय विलियम लुइस लिन्डसे के रूप में हुई है। वे दूसरे विमान में अकेले थे। इस घातक टक्कर की वजह की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि विमान चालक शायद एक ही समय पर विमान को जमीन पर उतारने की कोशिश कर रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नाइजर में बाढ़, 38 लोगों की मौत, 92,000 बेघर