सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Photo of NASA intern with Hindu Gods and Goddesses on her table sparks Hinduphobic meltdown: How Roy was attacked for her Hindu faith
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जुलाई 2021 (10:48 IST)

NASA ने ट्‍वीट की फोटो, दिखाई दिए हिन्दू देवी-देवता, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

NASA ने ट्‍वीट की फोटो, दिखाई दिए हिन्दू देवी-देवता, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस - Photo of NASA intern with Hindu Gods and Goddesses on her table sparks Hinduphobic meltdown: How Roy was attacked for her Hindu faith
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा भारतीय मूल की इंटर्न प्रतिमा राय की हिन्दू देवी-देवताओं के साथ एक फोटो ट्‍वीट करने पर बवाल मच गया है। नासा ने दुनियाभर से लोगों से इंटर्नशिप के लिए आवेदन मंगाने के लिए यह ट्‍वीट किया है।
 
फोटो में कई और इंटर्न के फोटो भी हैं। इस तस्‍वीर पर जहां कई लोग नासा की वैज्ञानिक सोच पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्‍या में ऐसे भी लोग हैं जो इसे अपने धर्म को मानने की आजादी बता रहे हैं। 
इस फोटो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। कई यूजर्स इसका मजाक भी बना रहे हैं। इस फोटो में प्रतिमा राय देवी सरस्‍वती, देवी दुर्गा, भगवान राम-सीता की मूर्तियों और तस्‍वीरों के साथ नजर आ रही हैं। वहीं पर एक शिवलिंग भी रखा हुआ है। प्रतिमा के पास लैपटॉप रखा है जिसमें नासा का लोगो दिख रहा है। प्रतिमा के कपड़े पर भी नासा का लोगो बना हुआ है।
ये भी पढ़ें
प्रमुख शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,770 के पार