गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Petrol diesel prices in Pakistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (16:03 IST)

भारत से उलट पाकिस्तान में सस्ता हुआ पेट्रोल

भारत से उलट पाकिस्तान में सस्ता हुआ पेट्रोल - Petrol diesel prices in Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 2.41 रुपए और डीजल के दाम 6.37 रुपए प्रति लीटर घटाने की घोषणा की है। हालांकि इसके बावजूद ये कीमतें भारत की तुलना में काफी ज्यादा हैं।
 
जियो न्यूज के मुताबिक सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार ईंधन की कीमतों में कमी 1  सितंबर से प्रभावी हो गई है। पेट्रोल का दाम 2.41 रुपए घटाकर 92.83 रुपए प्रति लीटर किया गया है। डीजल की कीमत सितंबर माह के लिए 106.57 रुपए प्रति लीटर होगी। इसमें 6.37 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। 
 
मिट्टी तेल के दाम 46 पैसे कम किए गए हैं। यह अब 83.50 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। लाइट डीजल कीमत 59 रुपए बढ़ाकर 75.96 रुपए प्रति लीटर की गई है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। इन कीमतों को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि पर सरकार ने बताया यह कारण