गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Person of Indian origin convicted of cyber crime in UK sentenced to 11 years
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जनवरी 2021 (21:45 IST)

ब्रिटेन में साइबर अपराध के दोषी भारतीय मूल के व्यक्ति को 11 साल की सजा

ब्रिटेन में साइबर अपराध के दोषी भारतीय मूल के व्यक्ति को 11 साल की सजा - Person of Indian origin convicted of cyber crime in UK sentenced to 11 years
लंदन। ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल के व्यक्ति को 574 से अधिक लड़कियों और महिलाओं के कम्प्यूटर में हैकिंग करने, धमकाने, ताक-झांक करने और साइबर अपराध का दोषी ठहराते हुए 11 साल जेल की सजा सुनाई है। यह हैकिंग उनका उत्पीड़न करने के इरादे से की गई थी।

ब्रिटेन की क्राउन अभियोजन सेवा (सीपीएस) ने बताया कि आकाश सोंधी ने सैकड़ों सोशल मीडिया खातों में सेंधमारी की और 26 दिसंबर 2016 से 17 मार्च 2020 के बीच धमकी देने का अपराध किया।

उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एसेक्स निवासी 27 वर्षीय सोंधी ने पीड़िताओं को धमकाया कि यदि वे उसे अपनी निर्वस्त्र तस्वीरें नहीं भेजेंगी तो वह उनकी अंतरंग तस्वीरें उनके दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों को भेज देगा। सोंधी कम से कम छह महिलाओं को अपनी धमकी मनवाने में कामयाब रहा।

सीपीएस से जुड़े वरिष्ठ अभियोजक जोसेफ स्टिकिंग्स ने कहा, आकाश सोंधी ने युवा महिलाओं को भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक क्षति पहुंचाई है।सीपीएस के मुताबिक, सोंधी के कृत्य के चलते पीड़िताओं को गंभीर मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, जिनमें से एक ने बाद में आत्महत्या तक का प्रयास किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Co-WIN App अभी नहीं हुआ है लॉन्च, फेक ऐप से रहें सावधान, सरकार ने दी चेतावनी