गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan woman minister Shazia Marri threatens war with India
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (18:51 IST)

पाकिस्तान की महिला मंत्री ने दी युद्ध की धमकी, खामोश बैठने के लिए नहीं है एटम बम

पाकिस्तान की महिला मंत्री ने दी युद्ध की धमकी, खामोश बैठने के लिए नहीं है एटम बम - Pakistan woman minister Shazia Marri threatens war with India
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की महिला मंत्री शाजिया अट्‍टा मर्री ने भारत को युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि हमने खामोश बैठने के लिए एटम बम नहीं बनाया है। मर्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारत में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्‍टो जरदारी का पूरे देश में विरोध हो रहा है। 
 
मर्री ने बिलावल भुट्‍टो के समर्थन में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत को युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि हमने एटम बम खामोश रहने के लिए नहीं बनाया है। यदि भारत की तरफ से कोई कार्रवाई की गई तो उसका जवाब दिया जाएगा। हालांकि मर्री ने कहा कि हम अमनपसंद लोग हैं, शरीफ लोग हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि बिलावल भुट्‍टो द्वारा नरेन्द्र मोदी को 'गुजरात का कसाई' कहने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव अचानक बढ़ गया है। ऐसे में शाजिया मर्री का बयान और भड़काने वाला है। 
Edited by: Vrijendra Singh jhala
ये भी पढ़ें
पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद फरार, पुलिस कर रही है छापेमारी