दाऊद इब्राहिम पर फिर पाकिस्तान का यू-टर्न, कहा- देश में नहीं है अंडरवर्ल्ड डॉन
इस्लामाबाद। पाकिस्तान उसकी भूमि पर भारत में वांछित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की भारत में मौजूदगी स्वीकार करने के कुछ ही घंटों बाद एक बार फिर पलट गया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके अपने यहां दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी की बात को फिर नकार दिया है। मंत्रालय ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हम नए प्रतिबंध लगा रहे हैं। ये सभी रिपोर्ट गलत हैं।
उल्लेखनीय है कि मीडिया खबरों के अनुसार, पाकिस्तान ने शनिवार को आतंकी संगठनों के 88 आकाओं के खिलाफ बैन लगाने संबंधी घोषणा करके इस बात को माना था कि मुंबई धमाकों का आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम में ही है।
दाऊद कई गैरकानूनी कारोबार में शामिल है और 1993 मुंबई बम धमाके के बाद वह भारत के लिए सबसे बड़ा वांछित आतंकवादी है। वर्ष 2003 में अमेरिका ने दाऊद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।
भारत पाकिस्तान से लगातार दाऊद को सौंपने की मांग करता रहा है ताकि उसपर उसके अपराधों का मुकदमा चलाया जा सके। उसके कराची में रहने की खबर है।
पेरिस स्थित एफएटीएफ ने जून, 2018 में पाकिस्तान को ‘संदिग्ध सूची’ में डाला था और इस्लामाबाद को 2019 के अंत तक कार्ययोजना लागू करने को कहा था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस समय सीमा बढ़ा दी गई थी।
सरकार ने 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी करते हुए 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा के सरगना सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन इब्राहिम पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी।