पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का परीक्षण
पाकिस्तान ने आज सतह से सतह तक मार करने वाली अपनी बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। चीन ने पाकिस्तान को एम-11 मिसाइल दी थीं। फिर इसी मिसाइल की तकनीक का इस्तेमाल करके पाकिस्तान ने इस मिसाइल का निर्माण किया।
इस परीक्षण का मकसद मिसाइल की हथियार प्रणाली के तकनीकी मानकों को फिर से मान्य करना था। पाकिस्तान की सेना 2012 से इसका इस्तेमाल कर रही है। चीन ने साल 1987 में पाकिस्तान को एम-11 मिसाइल दी थीं।
फिर इसी मिसाइल की तकनीक का इस्तेमाल करके पाकिस्तान ने गजनवी मिसाइल का निर्माण किया। मिसाइल का नाम 11वीं सदी के मुस्लिम तुर्क विजेता महमूद गजनी के नाम पर रखा गया है।