UN में पाकिस्तान की फजीहत बढ़ाने वालीं मलीहा लोधी को इमरान ने हटाया, अकरम को बनाया स्थायी प्रतिनिधि
पाकिस्तान (Pakistan) ने सोमवार को मलीहा लोधी (maleeha lodhi) को हटाकर मुनीर अकरम को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में देश का स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका से लौटे हैं, जहां उन्होंने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण में कश्मीर का मुद्दा उठाया था।
विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राजदूत मुनीर अकरम को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में डॉ. मलीहा लोधी की जगह पाकिस्तान का स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। हालांकि मलीहा लोधी को हटाने की कोई कारण नहीं बताया गया है।
विवादों से रहा है पुराना नाता : मलीहा लोधी हाल ही में सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने एक फोटो ट्वीट कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन की मुलाकात पर सबको चौंका दिया।
इस फोटो का कैप्शन लिखते वक्त लोधी से चूक हो गई और उन्होंने जॉनसन को ब्रिटेन का विदेश मंत्री लिख दिया। इसके कुछ देर बाद ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।
गाजा की घायल लड़की को बताया था कश्मीरी : मलीहा लोधी ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान की खिल्ली भी उड़वाई। मलीहा लोधी ने गाजा की एक घायल फिलीस्तीनी लड़की की तस्वीर दिखा कर कहा था कि यह कश्मीर की एक पीड़ित लड़की है।
लोधी तस्वीर से यह साबित करना चाहती थीं कि उस लड़की की वैसी हालत पैलेट गन के चलते हुई है जबकि अपने भाषण के संदर्भ में वे गलत तस्वीर का प्रयोग कर रही थीं। वह फोटो 2 साल पहले पह न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी थी।