• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, Night Vision, US Department of Defense, US Navy
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 दिसंबर 2016 (17:02 IST)

पाकिस्तान को 'नाइट विजन' उपकरण बेचे जाने को मंजूरी

Pakistan
इस्लामाबाद। अमेरिकी रक्षा विभाग ने अमेरिकी नौसेना और पाकिस्तान के लिए 'इन्फ्रारेड टार्गेट साइट सिस्टम्स' के उत्पादन के वास्ते कंपनी लॉकहीड मार्टिन को 28.46 करोड़ डॉलर का ठेका दिया है।
 
इस प्रणाली का इस्तेमाल एएच-1-जैड कोबरा युद्धक हेलीकॉप्टरों के लिए किया जाएगा, जो आतंकवादियों के खिलाफ, खासकर दुर्गम क्षेत्रों में काफी प्रभावी साबित हुई है। डॉन की खबर के अनुसार अमेरिका में एएच-1-जैड कोबरा युद्धक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल अमेरिकी मरीन कोर द्वारा किया जाता है।
 
प्रणाली में तीसरी पीढ़ी का इन्फ्रारेड सेंसर लगा होता है जिससे निशाना साधने के लिए लक्ष्य को दिन, रात और विपरीत मौसम परिस्थितियों में भी देखा जा सकता है। पेंटागन की एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रणाली को बेहद खास बताया गया है।
 
अखबार ने पेंटागन की विज्ञप्ति के हवाले से कहा कि कंपनी की ओरलैंडो आधारित मिसाइल एवं अग्निरोधी इकाई ठेके के विदेशी सैन्य बिक्री खंड के तहत ओरलैंडो और ओकाला, फ्लोरिडा में इस प्रणाली का उत्पादन करेगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
संपत्ति विवाद में की नाबालिग भाई की हत्‍या