पाकिस्तान में लश्कर आतंकी अबू कताल की हत्या, रियासी हमले का था मास्टरमाइंड
Pakistan news in hindi : जम्मू कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल कुख्यात लश्कर आतंकी अबू कताल की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई। अबू कताल हाफिज सईद का करीबी था और रियासी में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था।
मीडिया खबरों के अनुसार, अबू कताल उर्फ उर्फ कताल सिंघी झेलम में हुई गोलीबारी में मारा गया है। बताया जा रहा है कि हमले के समय हाफिज सईद भी उसके साथ था। घटना के बाद भी आरोपी लापता है।
गौरतलब है कि 9 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए हमले में भी अबू कताल का बड़ा हाथ था। ये हमला तीर्थयात्रियों से भरी बस पर उस समय हुआ था जब वो शिव-खेड़ी मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे।
इसके अलावा भी जम्मू कश्मीर में कई आतंकी हमलों के पीछे अबू कताल का हाथ था। एनआईए चार्जशीट में भी आरोपी का नाम था। भारतीय एजेंसियां इसकी तलाश कर रही थी।
edited by : Nrapendra Gupta