• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Government, Retired Judge Nasser Ul Mulk
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 मई 2018 (18:37 IST)

पाकिस्तान में रिटायर्ड जज नसीर उल मुल्क बने अंतरिम प्रधानमंत्री

पाकिस्तान में रिटायर्ड जज नसीर उल मुल्क बने अंतरिम प्रधानमंत्री - Pakistan Government,  Retired Judge Nasser Ul Mulk
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रिटायर्ड जज नसीर उल मुल्क को अंतरिम प्रधानमंत्री नामित किया गया है। पाकिस्तान मीडिया और वियान न्यूज चैनल के अनुसार वह 25 जुलाई को देश में होने वाले आम चुनाव तक इस पद पर बने रहेंगे।


पाकिस्तान में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है, लेकिन यहां वोटिंग 25 जुलाई को होगी। ऐसे में यह कार्यवाहक सरकार एक जून से लेकर नई सरकार के गठन तक कामकाज संभालेगी।

हालांकि पाकिस्तान में हर बार सभी दलों की सहमति से एक कार्यवाहक सरकार का गठन किया जाता है लेकिन इस बार अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम को लेकर सत्तारूढ़ पीएमएल-एन और विपक्ष के बीच गतिरोध बना रहा और आम राय से कोई फैसला नहीं लिया जा सका।

विदित हो कि प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह के बीच अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम को लेकर करीब छह हफ्तों तक विचार चलता रहा लेकिन कोई एक नाम पर सहमति न होने के कारण नसीर उल मुल्क का नाम तय किया गया। उल्लेखनीय है कि नसीर उल मुल्क पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश रह चुके हैं।

उन्होंने 13 महीनों तक देश के सबसे बड़े न्यायाधीश पद का जिम्मा संभालने के बाद 2015 में इस्तीफा दे दिया था। देश के सभी राजनीतिक दल उनकी ईमानदारी और कार्यशैली से खुश हैं। अब्बासी ने कहा कि 'कोई भी पाकिस्तानी उनके नाम के खिलाफ उंगली नहीं उठा सकता है।'

पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से यह बयान जारी किया गया। विदित हो कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सत्ता से हटाए जाने के बाद प्रधान मंत्री का पद विवादों में रहा है। शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी ठहराया गया था। शरीफ के बाद उनकी पार्टी के नेता शाहिद खाकान अब्बासी को प्रधानमंत्री बनाया गया था। विदित हो कि जस्टिस मुल्क पाकिस्तान के 22 वें प्रधान न्यायाधीश रहे हैं।