शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Defense Budget
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 27 मई 2017 (10:06 IST)

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने बढ़ाया अपना रक्षा बजट

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने बढ़ाया अपना रक्षा बजट - Pakistan Defense Budget
भारत से तनावपूर्ण संबंध और एलओसी पर गंभीर हालात के मद्देनजर पाकिस्तान ने इस बार अपने रक्षा बजट में 7 फीसदी का इजाफा किया है। पाकिस्तान के इस फैसले का साफ मतलब है कि वो हर मुकाबले में इस बार पाकिस्तानी सेना पर ज्यादा खर्च करेगी। पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने इस बात का ऐलान किया है।
 
पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने किया ऐलान पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेम्बली में 2017-18 का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि इस बार हमने रक्षा बजट में इजाफा किया है। 860 अरब से बढ़ाकर इस साल रक्षा बजट 920 अरब करने का उन्होंने प्रस्ताव रखा।
 
इस तरह से पिछले साल के मुकाबले पाकिस्तान ने रक्षा बजट में 7 फीसदी के इजाफे का प्रस्ताव अपने सालाना बजट में रखा है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने तीन साल पहले शुरू कि गए जर्ब-ए-अज्ब कार्यक्रम के तहत आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर उन्हें हराने में योगदान देने वाले सशस्त्र बलों के विशेष भत्ते में 10 फीसदी के इजाफे की घोषणा की।
 
फिलहाल पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में इजाफा ऐसे समय में किया है जब भारत के साथ उसके संबंध बेहद गंभीर स्थिति में हैं। भारत लगातार पाकिस्तान पर सीमापार से आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप लगा रहा है। कश्मीर घाटी में हालात बिगाड़ने कोशिश और भारतीय सुरक्षा बलों पर हमले लगातार पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हैं। अब देखना है कि भारत का रुख पाकिस्तान के इस कदम के बाद क्या होगा। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार का कड़ा फैसला, वध के लिए पशुओं की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी