मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan army Kashmir Day video
Written By
Last Modified: रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (07:47 IST)

पाकिस्तानी सेना ने जारी किया 'कश्मीर दिवस' के पहले वीडियो गीत

पाकिस्तानी सेना ने जारी किया 'कश्मीर दिवस' के पहले वीडियो गीत - Pakistan army Kashmir Day video
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने 'कश्मीर दिवस' के कुछ घंटे पहले कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आज रात को एक वीडियो गीत जारी किया।
'कश्मीर दिवस' देश में प्रतिवर्ष पांच फरवरी को मनाया जाता है। गीत को सोशल मीडिया पर सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने जारी किया है।
 
'संगबाज :पत्थर फेंकने वाले' नाम के इस गीत में भारत से कश्मीर को छोड़ देने का आग्रह किया गया है। वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि गीत को फिल्माने के लिए कश्मीर के वास्तविक दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है। 
 
बुरहान वानी का मरना 'महत्वपूर्ण मोड़' : इधर, पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने दावा किया कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराना कश्मीर के लिए 'महत्वपूर्ण मोड़' है। उन्होंने घाटी में हिंसा को 'स्थानीय युवकों के नेतृत्व वाला आंदोलन' बताया जो राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने के लिए भारत के 'भटके हुए प्रयास' के चलते पैदा हुआ।
 
विदेश मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने पांच फरवरी को हर साल मनाए जाने 
 
वाले 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एनआईए ने 3 आईएसआई संदिग्ध को 11 दिनों के रिमांड पर लिया