सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistan 41 ttp terrorists killed by pakistan security forces near afghan border
Last Modified: रविवार, 27 अप्रैल 2025 (21:06 IST)

पाकिस्तान ने 54 TTP समर्थकों को मार गिराया, अफगानिस्तान से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश

Pakistan
पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े कम से कम 54 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब आतंकवादी अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि यह झड़प उत्तरी वज़ीरिस्तान के बीबाक गर क्षेत्र के करीब हुई। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आतंकियों ने बीबाक गर के इर्द-गिर्द डेरा डाल रखा था। तभी सुरक्षा बलों ने उन्हें घेरकर कार्रवाई शुरू की। पाकिस्तान ने यह कार्रवाई तब की है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव चल रहा है। 
अफगान शहरीयों की तादाद अधिक
अधिकारी के अनुसार मारे गए आतंकवादियों में बड़ी तादाद अफगान शहरीयों की थी। यह पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई सबसे घातक कार्रवाई है। उत्तरी वजीरिस्तान, खैबर पख्तूनख्वाह राज्य का एक जिला है। खैबर पख्तूनख्वाह, पाकिस्तान का उत्तर-पश्चिमी राज्य है, जिसकी सीमाएं अफगानिस्तान से लगती हैं। 
 
कौन हैं टीटीपी
पाकिस्तानी तालिबान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के नाम से काम कर रहा है। अफगानिस्तान में अगस्त 2021 में तालिबान की सरकार बनी है। इसके बाद उसने अपनी गतिविधियां और तेज कर दी हैं। टीटीपी को अफगान तालिबान का समर्थक माना जाता है और यह पाकिस्तान में कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है। पिछले महीने पाकिस्तान की सेना ने डेरा इस्माइल खान शहर में एक ठिकाने पर छापेमारी के दौरान 9 आतंकवादियों को मार गिराया था, जिनकी पहचान 'ख्वारिज' के रूप में की गई।
कौन हैं लड़ाके ख्वारिज
पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए लड़ाके ख्वारिज थे। पाकिस्तान की सरकार पाकिस्तानी तालिबान के सदस्य लड़ाकों के लिए इस शब्द का प्रयोग करती है। बयान में किसी को सीधे दोषी ठहराए बिना पाकिस्तान की सेना ने कहा कि मारे गए घुसपैठियों को उनके विदेशी आकाओं ने भेजा था ताकि वो पाकिस्तान में बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम दे सकें।  Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video