सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indians involved in Pakistan Super League returned to the country
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 27 अप्रैल 2025 (17:29 IST)

पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल भारतीय स्वदेश लौटे

Indians involved in Pakistan Super League returned india hindi news
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को 23 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी की सुविधा प्रदान की जो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रोडक्शन और प्रसारण टीम का हिस्सा थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सीमा तनाव बढ़ने के बाद पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान में सभी भारतीय नागरिकों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने के लिए कहा था।
 
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी।
 
पीसीबी (Pakistan Super League) के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि पीएसएल मैचों के प्रोडक्शन और प्रसारण के लिए पाकिस्तान में मौजूद 23 भारतीय नागरिकों को वापस भेज दिया गया है।
 
अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी भारतीय नागरिक लाहौर से वाघा सीमा के रास्ते स्वदेश लौट आए। ’’

भारतीय कैमरामैन और तकनीशियनों को कंपनी ने काम पर रखा है जो पीएसएल मैचों का प्रोडक्शन और प्रसारण कर रही है।
 
अधिकारी ने कहा कि प्रसारण की गुणवत्ता को प्रभावित नहीं होने देने के लिए कंपनी ने भारतीयों की कमी को पूरा करने के लिए विदेशी और स्थानीय कैमरामैन तथा तकनीशियनों को काम पर रखा है। (भाषा)

 
ये भी पढ़ें
वानखेड़े में गरजा सूर्य का बल्ला, क्या ऋषभ पंत आज कर पाएंगे कुछ कमाल?