मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak airlines were flying without any passengers loss of 18 crores
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (12:10 IST)

बिना किसी यात्री के पाकिस्तान ने उड़ा दिए 82 विमान, करोड़ों का नुकसान

बिना किसी यात्री के पाकिस्तान ने उड़ा दिए 82 विमान, करोड़ों का नुकसान - Pak airlines were flying without any passengers loss of 18 crores
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बीच एक ऐसी खबर भी आई है जिस पर किसी को भी शायद ही यकीन होगा। जियो न्यूज के अनुसार एक ऑडिट रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) बिना किसी यात्री के ही पिछले कुछ समय से उड़ान भर रही थी और इस विमानन कंपनी ने 1-2 नहीं, बल्कि 82 बार ऐसा किया है, जबकि विमान में एक भी यात्री सवार नहीं था। इससे सरकार को 18 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार इन विमानों ने इस्लामाबाद से उड़ान भरकर उसे वापस इस्लामाबाद में ही उतार दिया तथा उसने ऐसा 1-2 बार नहीं बल्कि 82 बार किया है। पीआईए ने 2016 से 2017 के बीच 46 ऐसी उड़ानों का संचालन किया था जिसमें एक भी यात्री सवार नहीं था।
इनके अलावा हज पर भी करीब ऐसी 36 उड़ानें गई थीं जिसमें एक भी यात्री सवार नहीं था। इस पीआईए को 18 करोड़ रुपए का भारी-भरकम नुकसान हुआ है। मामला सामने आने के बाद अब प्रशासन ने जांच तेज कर दी है। पाकिस्तान पर कर्ज 6 अरब डॉलर का कर्ज है तथा अन्य कर्ज समेत उसके चालू खाता घाटे में भी भारी भी गिरावट आई है। बढ़ते कर्ज से उसकी वित्तीय स्थिति और कमजोर होगी।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव, 24 को चुनाव परिणाम