शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak actress Meesha Shafi accuses Ali Zafar of sexual herresment
Written By
Last Updated :कराची , शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (14:14 IST)

पाक अभिनेत्री का सनसनीखेज आरोप, बॉलीवुड अभिनेता ने किया यौन शोषण

पाक अभिनेत्री का सनसनीखेज आरोप, बॉलीवुड अभिनेता ने किया यौन शोषण - Pak actress Meesha Shafi accuses Ali Zafar of sexual herresment
कराची। पाकिस्तान की जानी मानी गायिका-अभिनेत्री मीशा शफी ने अपने एक साथी अदाकार-गायक और बॉलीवुड में जाने-माने चेहरे पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि अली जफर ने मीशा के आरोपों का सिरे से खंडन किया है।
 
अभिनेत्री ने ट्‍विटर पर कहा कि अपनी आपबीती को साझा करने का फैसला मुश्किल था, लेकिन उन्हें  लगा कि खामोश रहने की संस्कृति को तोड़ना जरूरी है। अभिनेत्री का ताल्लुक अभिनय करने वाले परिवार से है। अभिनेत्री ने बॉलीवुड अभिनेता अली पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। 
 
उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा चौड़ा बयान डाला। उन्होंने ट्वीट किया ‘इसे साझा करके मुझे लगता है कि यौन उत्पीड़न के अपने खुद के तजुर्बे के बारे में बोलकर मैं खामोशी अख्तियार करने की संस्कृति को तोड़ दूंगी, जो हमारे समाज में व्याप्त है। बोलना आसान नहीं है,  लेकिन खामोश रहना मुश्किल है। मेरा ज़मीर और इसकी इजाजत नहीं देगा। #मीटू।’
 
उन्होंने कहा कि उनके साथ उनके ही सहयोगी ने एक बार से ज्यादा यौन उत्पीड़न किया। अभिनेत्री-गायिका ने कहा कि यह उनके और उनके परिवार के लिए दर्दनाक तजुर्बा रहा। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं तब नहीं हुईं, जब मैं युवा थी या तब मैं उद्योग में आ रही थी। यह तब हुआ, जब मैं  सशक्त और संपन्न महिला हूं जो अपने खयालात रखने के लिए जानी जाती है। यह मेरे साथ तब हुआ जब मैं दो बच्चों की मां हूं।