मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Obama Warned Trump About Hiring Flynn, Officials Say
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 9 मई 2017 (08:27 IST)

फ्लिन को लेकर ओबामा ने ट्रंप को दी थी यह चेतावनी...

फ्लिन को लेकर ओबामा ने ट्रंप को दी थी यह चेतावनी... - Obama Warned Trump About Hiring Flynn, Officials Say
वाशिंगटन। अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि गत वर्ष नवंबर में चुनाव जीतने के दो दिन बाद ही ओबामा ने पूर्व सेनाधिकारी माइकल फ्लिन को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी थी।    
        
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर ने कहा है कि ओबामा प्रशासन के पूर्व अधिकारी ने बताया कि नवंबर में चुनाव के 48 घंटों के बाद ओवल ऑफिस में एक बातचीत के दौरान ओबामा ने फ्लिन को ट्रंप को चेतावनी दी थी।
 
रूसी अधिकारियों से संपर्क को लेकर जानकारी छुपाने की खबर सामने आने के बाद फ़्लिन को सेना अधिकारी के पद से हटा दिया गया था। पूर्व सेनाधिकारी फ्लिन पर आरोप है कि उन्होंने ट्रंप प्रशासन के कार्यभार संभालने से पहले रूस के खिलाफ लगे प्रतिबंधों पर अमेरिका में रूसी राजदूत सर्गेई किस्लयेक से चर्चा को लेकर भ्रामक जानकारी दी थी।
 
स्पाइसर ने कहा कि यह सच है कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था कि वह माइकल फ्लिन के प्रशंसक नहीं हैं। प्रशंसक ओबामा के लिए काम कर चुके हैं और आईएस तथा अमेरिका के लिए दूसरे खतरों से निपटने के ओबामा के तरीके की आलोचना भी करते रहे है। ओबामा प्रशासन ने फ्लिन को 2014 में कुप्रबंधन और मिजाज को लेकर डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख के पद से हटा दिया था।
 
इससे पहले पूर्व कार्यकारी अटॉर्नी जनरल सैली येट्स ने सीनेट के पैनल के सामने पेश होते हुए पहली बार प्रशंसक के किस्लयेक के साथ संपर्क की बात मानी थी। येट्स ने सीनेटरों को बताया कि उन्होंने व्हाइट हाउस के अधिकारी डॉन मैकगाह्न को 26 जनवरी को एक बैठक में फ्लिन के बारे में चेतावनी दी थी।
 
एफबीआई और हाउस ऑफ सीनेट इंटेलीजेंस की समिति फ़्लिन और रूसी अधिकारियों के संपर्क की जांच  कर रही है। अमेरिका में पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के रूस को फायदा पहुंचाने के प्रयास को लेकर भी जांच चल रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सुरक्षा अलर्ट! पेरिस में खाली कराया रेलवे स्टेशन