• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea test fires ballistic missile from sub
Written By
Last Modified: सोल , बुधवार, 24 अगस्त 2016 (08:30 IST)

उत्तर कोरिया ने किया पनडुब्बी चालित मिसाइल का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने किया पनडुब्बी चालित मिसाइल का परीक्षण - North Korea test fires ballistic missile from sub
सोल। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के व्यापक सैन्य अभ्यासों की शुरुआत की प्रतिक्रिया में परमाणु हमले की चेतावनी देने के कुछ ही दिन बाद, आज उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी चालित बैलिस्टिक मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया।
 
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि मिसाइल को उत्तरी सागर (जापान सागर) में एक पनडुब्बी से सोल के समयानुसार तड़के पांच बजकर 50 मिनट पर दागा गया। अंतरराष्ट्रीय समयानुसार यह समय रात दो बजकर 20 मिनट का था। इस संक्षिप्त बयान में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई और न ही परीक्षण की सफलता के बारे में कुछ कहा गया।
 
यह प्रक्षेपण एक ऐसे समय पर किया गया है, जब उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ रहा है। कुछ ही दिन पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका के हजारों सैनिकों ने अपने वार्षिक सैन्य अभ्यास ‘उल्ची फ्रीडम’ की शुरुआत की थी।
 
सोल और वाशिंगटन का कहना है कि ऐसे संयुक्त अभ्यास पूरी तरह से रक्षात्मक हैं लेकिन प्योंगयांग उन्हें जानबूझकर भड़काने वाली गतिविधियों के तौर पर देखता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिका दिवाली पर डाक टिकट जारी करेगा