Last Modified: वाशिंगटन ,
मंगलवार, 28 मार्च 2017 (08:26 IST)
उत्तर कोरिया ने किया रॉकेट इंजन का परीक्षण
वाशिंगटन। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार उत्तर कोरिया ने रॉकेट इंजन का एक और परीक्षण किया है।
अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि उत्तर कोरिया की ओर से किया गया रॉकेट इंजन का यह परीक्षण उसके अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने के अपने कार्यक्रम का हिस्सा हो सकता है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इस माह एक उच्च शक्ति के रॉकेट इंजन का परीक्षण करने का दावा किया था। (वार्ता)