सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea 'most urgent' threat to security: Mattis
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 13 जून 2017 (09:15 IST)

पेंटागन की चेतावनी, उत्तर कोरिया सबसे बड़ा खतरा

North Korea
वाशिंगटन। पेंटागन के प्रमुख जिम मैटिस ने उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम को सभी के लिए एक स्पष्ट एवं मौजूदा खतरा करार दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया से अंतरराष्टीय शांति एवं सुरक्षा को सबसे बड़ा खतरा है जिससे तत्काल निपटने की आवश्यकता है।
 
मैटिस ने पेंटागन के बजट पर सुनवाई से पहले सांसदों को लिखित बयान में कहा कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम की गति एवं दायरा बढ़ा रहा है और उसके नेता किम जोंग उन ने कहा है कि वह एक दिन अमेरिका पर बम गिराने में सक्षम होंगे।
 
उन्होंने कहा कि शांति को सबसे बड़ा एवं तत्कालिक खतरा उत्तर कोरिया से है। उन्होंने कहा कि रूस एवं चीन अपनी सैन्य आक्रामकता बढ़ा रहे हैं और लंबे समय से कायम वैश्विक सुरक्षा प्रोटोकॉल को खतरे में डाल रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि रूस एवं चीन द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद बड़ी मेहनत से कायम की गई अंतरराष्टीय व्यवस्था के अहम पहलुओं पर आपत्ति जता रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गुजरात में युवक ने स्मृति ईरानी पर फेंकी चूड़ियां...