शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Man Throws Bangles At Union Minister Smriti Irani In Gujarat
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , मंगलवार, 13 जून 2017 (10:17 IST)

गुजरात में युवक ने स्मृति ईरानी पर फेंकी चूड़ियां...

गुजरात में युवक ने  स्मृति ईरानी पर फेंकी चूड़ियां... - Man Throws Bangles At Union Minister Smriti Irani In Gujarat
अहमदाबाद। गुजरात के अमरेली शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर एक व्यक्ति ने चूड़ियां फेंकी। मंत्री ने पुलिस से अनुरोध किया कि वे उसे चूड़ियां फेंकने दें, जिन्हें वह उसकी पत्नी को उपहार में भेज देंगी। पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
 
पुलिस ने बताया कि तकरीबन 20 साल की उम्र के व्यक्ति की पहचान अमरेली जिला के मोटा भंडारिया गांव निवासी केतन कासवाला के तौर पर हुई है।
 
अमरेली के पुलिस अधीक्षक जगदीश पटेल ने बताया कि घटना सोमवार शाम में उस वक्त हुई जब केंद्रीय कपड़ा मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में आये लोगों को संबोधित कर रही थीं। कासवाला ने केंद्रीय मंत्री पर चूड़ी फेंकते हुए वंदे मातरमे के नारे लगाए।
 
कासवाला के चूड़ी फेंकने की घटना पर कांग्रेस ने कहा कि वह वास्तव में किसानों की कर्ज माफी की मांग कर रहा था। बहरहाल मंत्री ने पुलिस से अनुरोध किया कि वे कासवाला को कार्यक्रम में हिस्सा लेने दें और यहां तक कि उन्होंने पुलिसकर्मियों से यह भी कहा कि वे कासवाला को चूड़ियां फेंकने दें, जिन्हें वह उसकी पत्नी को उपहार में भेज देंगी। (भाषा)