शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nepal's President dissolves parliament, announces midterm elections in November
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 मई 2021 (10:11 IST)

नेपाल की राष्ट्रपति ने भंग की संसद, नवंबर में होंगे मध्यावधि चुनाव

नेपाल की राष्ट्रपति ने भंग की संसद, नवंबर में होंगे मध्यावधि चुनाव - Nepal's President dissolves parliament, announces midterm elections in November
काठमांडू। नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने शुक्रवार आधी रात को संसद भंग कर दी और 12 तथा 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की। भंडारी ने यह घोषणा संसद भंग करने की प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सिफारिश का समर्थन करने के बाद की।

राष्ट्रपति कार्यालय से प्रेस को जारी एक बयान में कहा गया है कि संसद को भंग कर दिया गया है और नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (7) के आधार पर मध्यावधि चुनावों की तारीखों की घोषणा की गई है। मंत्रिपरिषद ने पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 19 नवंबर को कराने की सिफारिश की।
 
नेपाल के राजनीतिक संकट ने शुक्रवार को उस वक्त नाटकीय मोड़ ले लिया, जब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और विपक्षी दलों दोनों ने ही राष्ट्रपति को सांसदों के हस्ताक्षर वाले पत्र सौंपकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। प्रधानमंत्री ओली विपक्षी दलों के नेताओं से कुछ मिनट पहले राष्ट्रपति के कार्यालय शीतल निवास पहुंचे और अपनी सूची सौंपी। (भाषा)