रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Neera tondon becomes staff secretary in white house
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (15:49 IST)

व्हाइट हाउस में स्टाफ सेक्रेटरी बनीं नीरा टंडन

व्हाइट हाउस में स्टाफ सेक्रेटरी बनीं नीरा टंडन - Neera tondon becomes staff secretary in white house
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की विश्वस्त सहयोगी मानी जाने वाली भारतीय अमेरिकी नीति विशेषज्ञ नीरा टंडन को व्हाइट हाउस की स्टाफ सेक्रेटरी नामित किया गया है।
 
सीएनएन के मुताबिक बाइडन की वरिष्ठ सलाहकार टंडन (51) को इस पद पर शुक्रवार सुबह नामित किया गया। इस पद पर आसीन व्यक्ति को इस इमारत में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता है।
 
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि टंडन को नीति और प्रबंधन के क्षेत्र में दो दशक से भी अधिक समय का अनुभव है, ये उनकी इस भूमिका के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं। घरेलू, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के क्षेत्र में उनका अनुभव इस नई भूमिका में लाभदायक साबित होगा।
 
8 महीने पहले टंडन ने व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट ऐंड बजट के निदेशक पद के लिए अपना नामांकन रिपब्लिकन सीनेटरों के कड़े विरोध के कारण वापस ले लिया था।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में जल्दी हुई बर्फबारी से तबाही, उजड़ गए सेब के बाग, 3 की मौत