• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif, Pakistan, PM, e commerce website, eBay, online sales platform
Written By
Last Updated :लंदन , शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016 (07:37 IST)

बेकार पाक प्रधानमंत्री शरीफ को ईबे पर बिक्री के लिए पेश किया

Nawaz Sharif
लंदन। एक असमान्य घटना के तहत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ऑनलाइन बिक्री मंच ईबे पर एक विक्रेता ने हजारों पौंड में बेचे जाने के लिए पेश किया है। साथ ही एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्हें ‘बेकार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री’ बताया गया है।
शरीफ की स्थिति पोस्ट की गई है ‘खामियों के साथ नया : कुछ तरह की खामियों के साथ एक नया ब्रैंड, अनुपयोगी और दुरूस्त वस्तु।’ प्रसिद्ध ई-कामर्स वेबसाइट की यूके पेज से हटाए जाने से पहले इस पोस्ट को 66, 200 पौंड तक की 100 से अधिक बोली मिली।
 
विज्ञापन में कहा गया है कि ये पाकिस्तान से अधिक आमतौर पर इंग्लैंड, अमेरिका और तुर्की में पाए जाते हैं। सभी कारोबार, संपत्ति और परिवार लंदन में है लेकिन पाकिस्तान का प्रधानमंत्री होना चाहते हैं।
 
इसमें आगे लिखा हुआ है, ‘चालू हालत में नहीं है। इसने कभी काम नहीं किया। इसमें खामी है और जन्म से भ्रष्ट है। उत्पाद की पूरी रेंज और इसका परिवार आनुवांशिक रूप से खामियों वाला और भ्रष्ट है। इसे ले जाइए और हमें इस रोग से निजात दिलाएं। इसे खरीदें और इसी तरह के एक छोटे से आइटम मि. शाहबाज शरीफ (नवाज के छोटे भाई) को इसके साथ मुफ्त में दिया जाएगा।’ 
 
यह पोस्ट उस वक्त आया है जब शरीफ ब्रिटेन में हैं। वहीं पनामा पेपर मुद्दे में अपने परिवार का नाम आने के बाद स्वदेश में वह विवादों में घिरे हुए हैं। (भाषा)