मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaj Sharif sons black listed
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 8 अगस्त 2018 (17:43 IST)

पाक में ब्लेक लिस्टेड हुए नवाज शरीफ के बेटे, पासपोर्ट पर लगी रोक

पाक में ब्लेक लिस्टेड हुए नवाज शरीफ के बेटे, पासपोर्ट पर लगी रोक - Nawaj Sharif sons black listed
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटों हसन और हुसैन के नाम देश के अधिकारियों ने काली सूची में डाले दिए हैं जिससे उनके पाकिस्तानी पासपोर्ट पर यात्रा करने पर रोक लग गई है।
 
एक अदालत ने लंदन में रहने वाले शरीफ के बेटों को भगोड़ा घोषित किया था, क्योंकि वे जुलाई 2017 में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद उनके पिता तथा उनके खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के तीन में से किसी भी मामले में पेश नहीं हुए थे।
 
'जियो न्यूज' ने खबर दी कि भ्रष्टाचाररोधी संस्था राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने हसन और हुसैन के नामों को निकास नियंत्रण सूची में डालने का अनुरोध किया और कार्यवाहक कैबिनेट ने फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं किया है।
 
खबर में कहा गया कि एनएबी ने आव्रजन और पासपोर्ट निदेशालय से भी आग्रह किया जिसके बाद उनके पासपोर्ट पर रोक लगा दी गई और उनके नाम काली सूची में डाल दिए गए। पिछले सप्ताह संघीय जांच एजेंसी ने इंटरपोल से हसन और हुसैन के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
करुणानिधि और जयललिता के बगैर कैसी होगी तमिलनाडु की राजनीति, क्या असर होगा लोकसभा चुनाव 2019 में...