गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. NASA
Written By
Last Modified: रविवार, 3 फ़रवरी 2019 (14:27 IST)

हबल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने ब्रह्मांड में बौनी आकाशगंगा का पता लगाया

हबल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने ब्रह्मांड में बौनी आकाशगंगा का पता लगाया - NASA
लंदन। हबल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने 3 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर हमारे ब्रह्मांड में पीछे की ओर मौजूद एक बौनी आकाशगंगा का पता लगाया है। बौनी आकाशगंगा में दूसरी आकाशगंगाओं की तुलना में काफी कम तारे होते हैं। शोधकर्ताओं ने तारों के गोल गुच्छे एनजीसी 6752 के भीतर सफेद बौने तारों का अध्ययन करने के लिए नासा/ईएसए हबल अंतरिक्ष टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया।
 
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के अनुसार इस अध्ययन का उद्देश्य गोल तारामंडल की आयु का पता लगाने के लिए इन तारों का इस्तेमाल करना था लेकिन इस प्रक्रिया में शोधकर्ताओं को बौनी आकाशगंगा मिली। उनके लिए यह एक अप्रत्याशित खोज थी।
 
इन तारों की चमक और तापमान का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करने के बाद खगोलविदों ने पाया कि ये तारे आकाशगंगा के तारामंडल का हिस्सा नहीं हैं बल्कि उससे करोड़ों प्रकाशवर्ष दूर स्थित हैं। 'बेदिन 1' नाम की ब्रह्मांड की यह पड़ोसी आकाशगंगा आकार में बहुत छोटी है। यह आकाशगंगा के एक छोटे-से हिस्से जितनी है।
 
शोधकर्ताओं ने बताया कि यह न केवल बहुत छोटी, बल्कि धुंधली भी है। यह शोध 'मंथली नोटिसिस ऑफ द रॉयल एस्ट्रॉनोमिकल सोसायटी : लेटर्स' जर्नल में प्रकाशित हुआ है। (भाषा)