• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. narendra modi welcomed in china
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (15:01 IST)

चीन में मोदी का स्वागत, होठों से छू लो तुम...

Narendra Modi
चीन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत 'होठों से छू लो तुम...' के गाने से हो तो चौंकना स्वाभाविक है, लेकिन हकीकत में ऐसा हुआ है। मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन गए हुए हैं।
 
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मोदी रविवार को चीन पहुंचे। जैसे ही वे होटल पहुंचे तो उनका स्वागत हिन्दी फिल्म के एक गाने के साथ हुआ। मशहूर गजल गायक जगजीतसिंह द्वारा गाए इस गाने के बोल थे- 'होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो'। मोदी का शियामिन के विंधम ग्रैंड होटल में ठहरने का इंतजाम था। वे वहां भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे। 
 
चीनी अधिकारियों का कहना है कि उनकी इस संबंध में कोई भूमिका नहीं है। दरअसल, ये सारा इंतजाम होटल की तरफ से भारतीय समुदाय के सहयोग से किया गया था।
ये भी पढ़ें
और महंगा सोना, 30 हजार के पार