मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi meets Sultan Haji Hassanal Bolkiah of Brunei
Last Updated : बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (11:50 IST)

पीएम मोदी ने की ब्रुनेई के सुल्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता, आज होंगे सिंगापुर रवाना

पीएम मोदी ने की ब्रुनेई के सुल्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता, आज होंगे सिंगापुर रवाना - Narendra Modi meets Sultan Haji Hassanal Bolkiah of Brunei
बंदर सेरी बेगवान। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को ब्रुनेई (Brunei) के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया (Bolkiah) से मुलाकात की और व्यापार संबंधों, वाणिज्यिक साझेदारी तथा लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान को और बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की। मोदी ब्रुनेई की द्विपक्षीय यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। सुल्तान बोलकिया और उनके परिवार के सदस्यों ने इस्ताना नूरूल ईमान में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस्ताना नूरूल ईमान सुल्तान का आधिकारिक आवास और ब्रुनेई सरकार की सीट है।
 
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा : मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 'महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत व्यापक थी तथा इसमें हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उपाय शामिल थे। हम व्यापार संबंधों, वाणिज्यिक संपर्कों और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान का और विस्तार करने जा रहे हैं।'
अधिकारियों ने कहा कि मोदी की ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के 40 साल पुराने राजनयिक संबंधों में मील का एक महत्वपूर्ण पत्थर है, जो द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर आपसी सम्मान एवं समझ की भावना से चिह्नित दोस्ताना रिश्ते रखते हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने मोदी और बोलकिया की मुलाकात की तस्वीरें 'एक्स' पर साझा कीं और लिखा कि भारत-ब्रुनेई के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने की कवायद।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत : ब्रुनेई के महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया और उनके परिवार के सदस्यों ने इस्ताना नूरूल ईमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्रालय ने कहा कि भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए उसके दृष्टिकोण में ब्रुनेई एक अहम साझेदार है।
 
मोदी के ब्रुनेई रवाना होने से पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि दोनों देश एक सहस्राब्दी से इतिहास, संस्कृति और परंपरा के ताने-बाने से जुड़े हुए हैं। मोदी ने मंगलवार को कहा था कि वे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सुल्तान हसनल बोलकिया और शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बैठकों का इंतजार कर रहे हैं।
 
आज होंगे सिंगापुर रवाना : ब्रुनेई में हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत शहजादे अल-मुहतादी बिल्लाह ने किया। प्रधानमंत्री ने बंदर सेरी बेगवान में प्रतिष्ठित उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा किया और भारतीय उच्चायोग के नए 'चांसरी' परिसर का भी उद्घाटन किया। दोनों जगहों पर उन्होंने प्रवासी भारतीयों से बातचीत भी की। मोदी ब्रुनेई से बुधवार को सिंगापुर रवाना होंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गोरक्षकों ने पशु तस्कर समझकर ली छात्र की जान, सिब्बल का PM मोदी से सवाल