सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, James Matisse, meeting
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2017 (22:14 IST)

अमेरिकी रक्षामंत्री ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

अमेरिकी रक्षामंत्री ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात - Narendra Modi, James Matisse, meeting
वॉशिंगटन। भारत की निगरानी और खुफिया सूचना संग्रहण को मजबूती प्रदान करने के लिए अमेरिका द्वारा भारत को 22 गार्डीअन ड्रोन बेचे जाने की रिपोर्टों के बीच अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
 
मैटिस और मोदी के बीच यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में होने वाली पहली मुलाकात से पूर्व हुई। मैटिस ने होटल विलार्ड इंटरकोंटिनेंटल में प्रधानमंत्री से मुलाकात की जहां वे ठहरे हुए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल समेत वरिष्ठ भारतीय अधिकारी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थे।
 
दो से तीन अरब डॉलर मूल्य के 22 गार्डीअन ड्रोनों की बिक्री संबंधी सौदे की औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसे भारत-अमेरिका संबंधों में महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि यह प्रमुख रक्षा साझेदार के दर्जे को कार्यान्वित करता है।
 
भारत को प्रमुख रक्षा साझेदार का दर्जा देने का फैसला पिछले बराक ओबामा प्रशासन ने किया था और इसे कांग्रेस ने औपचारिक मंजूरी प्रदान की थी। भारतीय नौसेना ने पिछले साल इस खुफिया, निगरानी और जासूसी प्रणाली (आईएसआर) की मांग की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
व्हाइट हाउस में मोदी की अगवानी करेंगे ट्रंप और मेलानिया