गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Italy Prime Minister
Written By
Last Modified: हैम्‍बर्ग , शनिवार, 8 जुलाई 2017 (23:49 IST)

जी20 बैठक : मोदी ने की दक्षिण कोरिया, इटली के नेताओं से मुलाकात

जी20 बैठक : मोदी ने की दक्षिण कोरिया, इटली के नेताओं से मुलाकात - Narendra Modi Italy Prime Minister
हैम्‍बर्ग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटीलोनी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन से मुलाकात की तथा आपसी संबंधों को बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर सहयोग के बारे में विचार-विमर्श किया।
 
मोदी और इन नेताओं की यह बैठक यहां जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई। इसके बाद मोदी की दिन में मेक्सिको, अर्जेटीना, ब्रिटेन और वियतनाम के नेताओं के साथ भी मुलाकात होनी है। इसके अलावा मोदी जी20 के विभिन्न सत्रों, अफ्रीका के साथ भागीदारी, स्वास्थ्य और प्रवासन, डिजिटलीकरण, महिला सशक्तीकरण और रोजगार सत्र में भी भाग लेंगे।
 
शाम को समापन सत्र में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन कल मोदी की जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू के साथ भी द्विपक्षीय मुलाकात हुई।
 
जापान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों में प्रगति के बारे में संक्षेप समीक्षा की। इसमें उन्होंने मोदी की नवंबर 2016 में हुई जापान यात्रा के बाद से महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति पर भी फौरी तौर पर समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी ने उसके बाद से द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति को लेकर संतोष जताया।
 
मोदी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री अबे की आगामी भारत यात्रा पर नजर रखे हुए हैं तथा उम्मीद है कि उनकी इस यात्रा से उनके बीच सहयोग और मजबूत होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मानसून अपडेट! उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, नदियों का जलस्तर बढ़ा