• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nancy Pelosi tells US House immigrant stories for eight hours
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (11:16 IST)

नैंसी पेलोसी ने रचा इतिहास, संसद में दिया आठ घंटे का भाषण

नैंसी पेलोसी ने रचा इतिहास, संसद में दिया आठ घंटे का भाषण - Nancy Pelosi tells US House immigrant stories for eight hours
वाशिंगटन। अमेरिकी सदन में वरिष्ठ डेमोक्रेट सांसद नैंसी पेलोसी ने कम से कम 108 साल पुराने इतिहास को तोड़ते हुए गैर-दस्तावेजी युवा प्रवासियों को स्वदेश भेजने के बचाव में आठ घंटे से भी ज्यादा लंबा भाषण दिया।
 
अगले महीने 78 साल की होने जा रही कैलिफोर्निया की जानी मानी डेमोक्रेटक सांसद सुबह 10.04 मिनट पर सदन पहुंची और भाषण देना शुरू किया। सांसद ने बोलना शुरू किया और इसक बाद वह लगातार बोलती रहीं।
 
एक सहयोगी के अनुसार उन्होंने आठ घंटे और सात मिनट तक भाषण दिया और उनका संबोधन शाम छह बज कर 11 मिनट पर समाप्त हुआ। उनके एक सहयोगी के मुताबिक, भाषण के दौरान वह चार इंच की सैंडल पहनी हुई थी और खड़ी होकर भाषण दे रही थी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ पानी पीया।
 
एक क्लर्क से मिले संदेश को जोर से पढ़ते हुए पेलोसी ने कहा कि मुझे सदन हाउस के एक इतिहासकार से अभी एक संदेश मिला है जिसमें पुष्टि की गई है कि मैंने कम से कम 1909 के बाद से सदन में सबसे लंबा भाषण का रिकार्ड बनाया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑटो एक्सपो 2018 : हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों के नाम रहा पहला दिन (चित्रमय झलकियां)