शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. muslim precher to leave Australia
Written By
Last Modified: कैनबरा , बुधवार, 15 जून 2016 (14:10 IST)

महंगी पड़ी टिप्पणी, मुस्लिम धर्मगुरु को छोड़ना पड़ा ऑस्ट्रेलिया

महंगी पड़ी टिप्पणी, मुस्लिम धर्मगुरु को छोड़ना पड़ा ऑस्ट्रेलिया - muslim precher to leave Australia
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में एक मुस्लिम धर्मगुरु ने समलैंगिकता के खिलाफ टिप्पणियां करने के बाद देश छोड़ दिया है। टिप्पणी को लेकर सरकार को उनके वीजा की समीक्षा करनी पड़ी।
 
ब्रिटिश नागरिक फरुख सेकलेश्वर ने मंगलवार रात सिडनी हवाई अड्डे पर ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकासिंटग कॉर्प से कहा कि मुस्लिम समुदाय से चर्चा करने के बाद उन्होंने जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनसे देश छोड़ने के लिए नहीं कहा है।
 
आप्रवासन और सीमा सुरक्षा के मंत्री पीटर डुट्टों ने बुधवार को कहा कि उनका विभाग मुस्लिम धर्मगुरु का वीजा रद्द करता, इससे पहले उन्होंने मंगलवार रात देश छोड़ दिया।
 
मंत्री ने रेडियो 5एए से कहा कि इस व्यक्ति ने मंगलवार रात खुद ही जाने का फैसला किया जिसका हम स्वागत करते हैं और उनका हमारे देश वापस आना बहुत मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मार्क जुकरबर्ग ने दिए मज़ेदार जवाब (वीडियो)