गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mark Zuckerberg, Facebook chat Live
Written By

मार्क जुकरबर्ग ने दिए मज़ेदार जवाब (वीडियो)

मार्क जुकरबर्ग ने दिए मज़ेदार जवाब (वीडियो) - Mark Zuckerberg, Facebook chat Live
फेसबुक Live पर मार्क जुकरबर्ग ने सवाल जवाब सेशन किया, जिसमें उन्होंने कई दिलचस्प जवाब दिए। 
 
जुकरबर्ग के इस सेशन से बड़ी संख्या में लोग जुड़े। एक लाख 11 हजार लोग इससे कनेक्ट हुए और इस दौरान जुकरबर्ग ने कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए। 
 
जुकरबर्ग से जब पूछा गया कि क्या फेसबुक हमेशा के लिए फ्री होने जा रहा है? तो उन्होंने इसका दिलचस्प जवाब दिया। 
 
एक अन्य सवाल के जवाब में जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक हमेशा से आपके एक्सपीरियंस को शेयर करता रहा है। इंटरनेट के शुरुआती दिनों में यह टेक्स्ट से होता था। बैंडविथ जैसे जैसे सुधरा हम फोटो, वीडियो और अब तो 360 डिग्री वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। अब तो हम वर्चुअल रिएलिटी को भी शेयर कर सकेंगे।
 
आप भी देखिए जुकरबर्ग का यह मज़ेदार सेशन।