गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. MP Amir Liaquat has been accused of being 31 years younger wife
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 मई 2022 (10:28 IST)

गोली मारने की धमकी, गाली और गला घोंटकर मारपीट, सांसद आमिर लियाकत पर 31 साल छोटी पत्नी के संगीन आरोप

Amir Liaquat
पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत पर उनसे करीब 31 साल छोटी उनकी पत्नी ने संगीन आरोप लगाए हैं। इसके बाद पाकिस्तान की राजनीति में उफान आ गया है। बता दें कि लियाकत, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के सदस्य हैं।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य और मशहूर टीवी शख़्सियत आमिर लियाकत की तीसरी शादी भी ज़्यादा दिनों तक नहीं चल सकी।

49 वर्षीय लियाक़त ने इसी साल फरवरी में 18 साल की सैयदा दानिया शाह से निकाह किया था। हालांकि, अब दानिया शाह ने लियाक़त से तलाक के लिए कोर्ट में अर्ज़ी दी है।

इसके साथ ही दानिया शाह ने लियाक़त पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है और कोर्ट से शादी को रद्द करने की मांग की है। आमिर लियाकत इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के सदस्य हैं।

दानिया शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर लियाक़त से अलग होने की पुष्टि की और बताया कि वो कोर्ट गई थीं। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि इस बारे में और जानकारी मीडिया को मिलेगी।

दानिया ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए आमिर लियाक़त पर उनके साथ बेहद क्रूर होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे तीन, तीन या चार दिनों तक एक कमरे में बंद रखा। उन्होंने मुझे समय पर खाना भी नहीं दिया"

उन्होंने आरोप लगाया कि आमिर लियाक़त ने न सिर्फ़ उन्हें गोली मारने की धमकी दी बल्कि गला घोंटकर मारपीट भी की। उन्होंने कहा, "अगर मुझे, मेरे भाई या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए आमिर लियाक़त ज़िम्मेदार होंगे"

ये भी पढ़ें
UP में दुल्‍हन ने 'मुंह दिखाई' में मांगी सड़क, सांसद ने दिया यह आश्‍वासन...